Front Page

बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, जोशीमठ संकट के बावजूद यात्रा यथावत चलती रहेगी

देहरादून, 26 जनवरी। करोड़ों सनातन धर्मावलाम्बियों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीनाथ के कपाट ग्रीष्म काल  के लिए आगामी 27 अप्रैल को सुबह 7 वाज कर 10 मिनट पर खुलेंगे। गत वर्ष मंदिर के कपात 8 मयी  को खुले थे।

प्राचीन् काल से चली  आ रही परंपरा के अनुसार आज  बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी  के नरेन्द्र नगर स्थित राजमहल में पंचांग गणना  के अनुसार बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र  अजय और समिति के धर्माधिकारियों की उपस्थिति में टिहरी के सांकेतिक महाराजा मनुजयेन्द्र शाह ने बद्रीनाथ के कपाट  खुलने की तिथि घोषित की।

केदारनाथ के कपाट खुलने का मुहूर्त शिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में निकाल  जाता है।

जोशीमठ आपदा के कारण  बद्रीनाथ यात्रा पर संशय अवश्य रहा मगर मुख्यमंत्री धामी स्पष्ट कर चुके हैँ कि  यात्रा सामान्य ढंग से चलती रहेगी। हालांकि यात्रा बरसात के कारण उत्पन्न स्थिति पर निर्भर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!