क्षेत्रीय समाचार

बैसाखी मेलों की श्रृंखला : मालबजवाण गांव के मेले में उमड़ा जन सैलाब

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली 18 अप्रैल । इस विकासखंड के अंतर्गत माल बज्वाड गांव के मलियाल थोक में बैसाखी मेलों की श्रृंखला के तहत एक मेले का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर मलियाल देवता सहित अन्य देवी-देवताओं के मानव पशुवाहों ने नाचते हुए लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आशिर्वाद दिया।

मालबजवाण गांव के मलियाल थोक में आयोजित मेले में मंगलवार सुबह से ही क्षेत्रीय लोग जुटने लगे थे।इस दौरान श्रद्धालुओं ने यहां स्थित मलियाल देवता के मंदिर में पूजा अर्चना करने में जुट गए दोपहर एक बजे बाद मलियाल देवता सहित अन्य देवी-देवताओं के पशुवाह अवतारित हुए जो ढ़ोल दमाऊ,बाजे, भुंकरो आदि वाद्ययंत्रों की धुनों पर काफी देर तक नाचते रहे।इस दौरान मलियाल दानू के मुखोटे एवं एतिहासिक तलवार के साथ किए गए नृत्यों विशेष आकृष्ण का केन्द्र रहा। इस दौरान मलियाल मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्कर सिंह रावत, सचिव सुजान सिंह रावत,माल बजवाड़ के ग्राम प्रधान आशु रावत,देवल कोट की दमयंती देवी,किमनी की भवानी देवी,काखड़ा के हरेंद्र बिष्ट, सुनाऊं राखी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता फर्स्वाण, पूर्व क्षेपंस खुशहाल सिंह रावत, सरपंच लक्ष्मण रावत, आदि ने मेले के व्यवस्थित संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। जबकि पंडित तारा दत्त जोशी,हेम जोशी आदि पंडितों ने श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!