क्षेत्रीय समाचार

नारायणबगड़ के सुदूरवर्ती गांव परखाल में बैंक एक शाखा का उद्घाटन

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/नारायणबगड़

चमोली जिला सहकारी बैंक ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को नारायणबगड़ ब्लाक के सुदूरवर्ती गांव परखाल में बैंक एक शाखा का उद्घाटन किया गया।


परखाल में आज चमोली जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन हुआ।बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर एवं रीबन काट कर उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण अंचलों में बैंक शाखा खोलने के सहकारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांवों के ग्रामीणों को भारी लाभ मिलेगा।

उन्होंने परखाल में बैंक शाखा खोलने के लिए सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत का आभार जताते हुए थराली, देवाल एवं नंदानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक शाखाएं खोलने की अपील की।इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने विधायक सहित उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव के सभी लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के विजन के तहत चमोली जिला सहकारी बैंक हरसंभव प्रयास कर रहा है कि अधिकाधिक ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोली जाए, इसमें सहयोग कर रहे सहकारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत का उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही जिले के अन्य बड़े क्षेत्रों में बैंक की शाखाएं खोलने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर बैंक के सचिव महाप्रबंधक सो सिंह,शाखा प्रबंधक पवन टम्टा, नारायणबगड़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत,ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,पूर्व विद्यायक मुन्नी देवी,प्रधान असेड अनिता देवी,भगवती शती,भूपेंद्र मेहरा,कमलेश शती,मंजीत कठैत, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!