Front Page

पूर्णाहुति और ब्रह्मभोज के साथ समापन हो गया नन्दा कुण्ड में भागवत महापुराण और श्री शिवमहापुराण कथा 

–पोखरी से राजेश्वरी राणा–

पोखरी  विकास खंड की  चन्द्रशिला पट्टी के नन्दा कुण्ड में तीसजूला मंदिर समिति के सौजन्य से आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण और श्री शिवमहापुराण कथा  का  आज पूर्णाहुति और ब्रह्मभोज के साथ समापन हो गया है ।

जनकल्याण और  क्षेत्र की  खुशहाली के लिए तीसजूला मंदिर समिति द्वारा  चंद्रशिला पट्टी के  मध्य नन्दा कुण्ड में नन्दा देवी मंदिर में  विशाल  देव यज्ञ का आयोजन किया गया ।   इस यज्ञ में  श्री देवी भागवत महापुराण और श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया । आज   10  दिन यह महायज्ञ पूर्णाहुति और ब्रह्म भोज के साथ संपन्न हो गया है।


अन्तिम दिन देवी भागवत कथा का वाचन करते हुए ब्यास विष्णु प्रसाद किमोठी ने परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाते हुये कहा कि मनुष्य को श्रद्धावान और विश्वासवान होना चाहिए ।  तत्पश्चात व्यासपीठ से श्रदालुओं और भक्तों को आशीर्वाद दिया । वहीं ब्यास जगदम्बा प्रसाद किमोठी ने अन्तिम दिवस पर भगवान शंकर की कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा सत्संग करना चाहिए तथा धर्म कर्म के कार्य भी करने चाहिए।   तत्पश्चात भक्तों, श्रोताओं को व्यासपीठ से आशीर्वाद दिया।    आज अन्तिम दिवस पर बड़ी संख्या में तीसजूला क्षेत्र की महिलाये, पुरुष  और बच्चे पूर्णाहुति में पहुंचे  और आशीर्वाद प्राप्त किया।   तत्पश्चात सभी देवता अपने अपने पस्वाओ के साथ  भक्तों  को आशीर्वाद देते हुएअपने-अपने स्थानो को रवाना हुये।

ब्रह्मभोज के बाद सभी  भक्तों, श्रद्धालुओं ने श्री संवाद और  प्रसाद ग्रहण किया और इसके साथ ही  महायज्ञ संपन्न हो गया । इस महायज्ञ में शामिल होने तथा कथा श्रवण हेतू आज बड़ी संख्या में बेटियां  और रिश्तेदार  और आस पास के क्षेत्रों से लोग नंदा कुंड पहुंचे थे ।

इस अवसर पर तीस जुला मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह वर्तवाल, कोषाध्यक्ष रमेश थपलियाल, मायाराम किमोठी, द्वारिका प्रसाद सती, सुभाष किमोठी, संजय किमोठी, जगदीश किमोठी, सुभाष भट्ट, विजय प्रसाद किमोठी, रामेश्वर किमोठी, शिशुपाल वर्तवाल, तेजपाल वर्तवाल, जीत सिंह वर्तवाल, संदीप वर्तवाल, गजेंद्र नेगी, सुबेदार मातवर नेगी,  भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा,  गुडवीर वर्तवाल, भरत नेगी, सर्वदानंद किमोठी, मधुसूदन किमोठी, सत्येन्द्र नेगी, हयात सिंह विष्ट, विजयपाल सिंह नेगी, एडवोकेट कुलदीप भण्डारी, मयंक नेगी, देवेन्द्र वर्तवाल, यशवंत वर्तवाल, रंडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, गुणम  के प्रधान सज्जन नेगी, बिक्रम नेगी, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,  दिगपाल नेगी, लखपत राणा, मुकेश राणा, प्रेम सिंह राणा, गोविन्द सिंह भण्डारी, मदन सिंह भण्डारी, बृजमोहन राणा ,अबबल सिंह राणा ,अनूप राणा , रघुवीर सिंह नेगी    रघुवीर सिंह नेगी , रणजीत नेगी ,किशन भण्डारी, हर्षवर्धन राणा, राजकिशोर नेगी, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!