Front Page

खोली के गणेश और मोरी के नारायण की बन्दना के साथ ही शुरु हुआ पिंडर घाटी का बधाणी मेला

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–

थराली, 2 जून । दैणा होया खोली का गणेशा,मोरी का नारायण…की धुनों के साथ ही चार दिवसीय अभिनीत बधाणी महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया हैं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने लोक संस्कृति के संरक्षण एवं विकास के लिए अभिनीत बधाणी जैसे आयोजनों को जरूरी बताया।


शुक्रवार की दोपहर को अभिनीत बधाणी महोत्सव का वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों के बीच विधायक भूपाल राम टम्टा सहित अन्य अतिथियों संयुक्त रूप से रीबन काट एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर विधायक ने आयोजन के दौरान प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण, विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए अभिनीत जैसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। कहा कि स्थानीय कलाकारों को इस तरह के मंचों से आगे बढ़ने का बेहतर मौका मिलता है।

इस अवसर पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, नारायणबगड़ के यशपाल नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, महामंत्री महिपाल भंडारी, नारायणबगड़ के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश जोशी,राकेश भारद्वाज, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, भास्कर पांडे,,नैन सिंह खत्री, आदि ने आयोजन की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रमेश देवराड़ी, संयोजक गंगा सिंह बिष्ट, कैलाश चन्द्र, महंत रजनीशा नंद गिरी,अनिल देवराड़ी, पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं बधाणी समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र, सुभाष देवराड़ी,नंदा बल्लभ, राहुल राज,रोशन, हर्षपाल रावत आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर कैरम प्रतियोगिता एवं विभिन्न विभागों के स्टाल विशेष आकर्षण का केंद्र बनें रहें।
——-
जय बद्री जय केदार, गंगोत्री जय-जय, यमनोत्री जय-जय…,शिव भोले की जन्म भूमि पहाड़… चाचरी ने महोत्सव को भक्ति भाव का माहौल बना दिया, जबकि दिव्यांग गायककार सुनील कुमार के द्वारा प्रस्तुत धार में का गेम,पार देश ऐगें…., एवं ब्रहम कुमारी पाठशाला थराली के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नशे पर आधारित नाटक को खूब सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!