ब्लॉग

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा : छंटने लगे नफरत के बादल, जुड़ने लगे लोगों के दिल

गरिमा मेहरा दसौनी

मुख्य प्रवक्ता, उत्तराखंड कांग्रेस

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 2800 किलोमीटर पूरे हो चुके हैं। राहुल गांधी संग कई नामी हस्तियों ने इस पदयात्रा में प्रतिभाग किया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में चल रही है ।24 दिसंबर के आसपास यात्रा दिल्ली होते हुए हरियाणा पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी का अंदाज हो या उनके साथ जुड़ने वाली हस्तियां हर कोई सुर्खियों में बना रहा, नेता हो या अभिनेता खिलाड़ी हो या कलाकार सभी इस यात्रा का हिस्सा बने।

https://fb.watch/huk5FOzlp2/?mibextid=NnVzG8

पिछले दिनों 8 राज्यों से गुजरने वाली यह यात्रा तमिलनाडु ,केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश ,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश होते हुए वर्तमान में राजस्थान में गतिमान है। हर कोई राहुल गांधी के साथ कदम ताल करता हुआ दिखाई दे रहा है ।अब तक 2800 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके राहुल गांधी समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे। राहुल गांधी ने सोनिया गांधी प्रियंका गांधी के साथ-साथ दूसरे दिग्गज नेताओं के साथ कभी पदयात्रा की तो कभी दौड़ लगाई।

महिलाएं, किसान, युवा ब्रिगेड से लेकर सफाई योद्धाओं तक से राहुल गांधी ने इस दौरान बातचीत की।मौसम की मार भी कांग्रेसियों का हौसला कम नहीं कर पाई।राहुल गांधी ने बारिश के दौरान भी यात्रा को जारी रखा और इतना ही नहीं जनता को देखते हुए ही संबोधित किया पार्टी की चुनावी राजनीति में इस यात्रा का असर अगले साल होने वाली कर्नाटक मध्य प्रदेश राजस्थान विधानसभा चुनाव में नजर आएगा।
जहां तक पदयात्रा व्यापक पैमाने से गुजरी राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा में साधु-संत से लेकर पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन कदम से कदम मिलाकर चलते दिखाई दिए यात्रा का विवादों से भी चोली दामन का नाता रहा राहुल गांधी का लुक हो या टी-शर्ट की कीमत विरोधियों ने यात्रा को घेरने का कोई दांवनहीं छोड़ा। यात्रा में समाज के हर तबके के लोगों ने हिस्सा लिया और सिलसिला जारी है ।
अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर हो या ख्याति प्राप्त कॉमेडियन कुणाल कामरान
सहयोगी दलों का भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को साथ मिला उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के मंत्री रहे आदित्य ठाकरे भी कदमताल करते हुए दिखे क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन बॉक्सर विजेंद्र सिंह सभी यात्रा का हिस्सा बने।
यात्रा 24दिसंबर को दिल्ली होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी ,नए साल में उत्तर प्रदेश में एंट्री होगी 26 जनवरी को समापन जन्नत यानी कश्मीर में होगा यात्रा के 100 दिन पूरे होना बहुत खुशी का पल है, देश में धीरे धीरे नफ़रत का माहौल पनप रहा है जिसके चलते भारत जोड़ो यात्रा जैसे आंदोलन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। इस यात्रा ने एक आत्मविश्वास भर दिया है की देश के लोग नफ़रत के ख़िलाफ़ है, और हमेशा प्यार को चुनेंगे।

जो लोग यह मानते हैं की इस यात्रा का राजनीतिक लाभ नहीं होगा वो आने वाले समय में चौकने के लिए तैयार रहे। बेरोज़गारी और महंगाई इस यात्रा के मुख्य बिंदु रहे हैं। कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक इन दोनों मुद्दों पर सभी प्रदेशों की जनता को यह लगने लगा है कि उनके साथ भाजपा ने छल किया है। और वो इसका जवाब चुनाव में ज़रूर देंगे।

इस यात्रा का सबसे बड़ा असर कांग्रेस के कार्यकर्ता पर हुआ है। अब पार्टी का कार्यकर्ता घर नहीं बैठने वाला है ऐसा मुझे विश्वास है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस यात्रा ने नई जान फूंक दी है। राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेस जनों को यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर पुनः ढेर सारी बधाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!