भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने अपने गांव में मनाया स्वततंत्रता दिवस, पोखरी के गावों में रही धूम
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पोखरी विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पट जगह -जगह ध्वजारोहणकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंच प्रण की शपथ लेकर वृक्षारोपण किया गया।
ग्राम पंचायत ब्राहमण थाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने ध्वजारोहणकर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया । विकास खण्ड के भिकोना ग्राम पंचायत में प्रधान धीरेन्द्र राणा के नेतृत्व में, ग्राम पंचायत गुणम में प्रधान सज्जन सिंह नेगी , तोणजी में प्रधान मुकेश नेगी , किमोठा में प्रधान मधुसूदन किमोठी , वल्ली में प्रधान गीता देवी ,सलना में प्रधान चन्द्रकला देवी ,काण्ड ई चन्द्रशिला में प्रधान नवीन राणा, के रडुवा में प्रधान प्रदीप वर्तवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ध्वजारोहणकर कर 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया तथा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पच प्रण प्रतिज्ञा ली, बसुधा वंदन के तहत 75 क्षेत्रीय पौधों का रोपण किया , बीरो का बदन कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ,पूर्व सैनिकों तथा वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मिष्ठान वितरण किया गया । स्वतंत्रता दिवस को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला।