क्षेत्रीय समाचार

पोखरी के थालाबैड में मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पोखरी की न्याय पंचायत थालाबैड की  ग्राम पंचायत वल्ली  खन्नी में आज स्वतंत्रता दिवस पर स्वाधीनता सेनानियों और शहीद सैनिको का परिजनो का सम्मान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

मिट्टी को नमन वीरों का वंदन टैगलाइन के साथ जनता के नेतृत्व में चलने वाले  इस अभियान के तहत वसुधा को नमन करते हुए वीरों का सम्मान कार्यक्रम किया गया। मेरी   माटी मेरा देश अभियान के समापन के अवसर पर शीला फलक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों  के द्वारा पंचप्राण प्रतिज्ञा ली गई। वसुधाबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत 75 क्षेत्रीय पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया । वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर  पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मिष्ठान वितरण कर अभियान का समापन किया गया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी ग्राम प्रधान श्रीमती बीना रावत,  ग्राम प्रधान खनी श्रीमती गीता देवी, ग्राम प्रधान वर्ली ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को  संबोधित  किया।

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह रावत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और ग्रामीणों को कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवक कांता प्रसाद के अलावा पूर्व प्रधान हुकम सिंह रावत,  प्रधानाध्यापक श्रीमती सुनीता थपलियाल, सह अध्यापिका कुमारी पूनम रावत, सरपंच राजपाल राणा, प्रधानाध्यापक श्रीमती कविता सती, अध्यापक श्री राज किशोर बास्कंडी, बलबीर सिंह राणा, श्रीमती सरस्वती देवी, आंगनवाड़ी कार्य कर्ता  सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रंजना देवी, धर्मेंद्र सिंह, अमर सिंह सूबेदार , मदन सिंह, श्री विजय सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!