खेल/मनोरंजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताये हुई गौचर में प्रारंभ

–ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट —

गौचर, 3 नवंबर। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कर्णप्रयाग विकासखंड की तीन दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता गौचर के क्रीड़ा मैदान में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया। उन्होंने न्याय पंचायतों से प्रतिभाग करने आये बालक – बालिकाओं को खेल भावना से खेलने व अनुशासन में रहकर खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।प्रतियोगिता में ब्लाक के अंडर 14 आयु वर्ग की बालक व बालिकाऐं प्रतिभाग कर रहे हैं।


प्रतियोगिता के शुभारंभ पर हुई 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में न्याय पंचायत झिरकोटी का वालक अभिलाष ने प्रथम, मज्याड़ी न्याय पंचायत के साहिल ने ‌द्वितीय और नौटी के राजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में मज्याड़ी की आरती ने प्रथम, सोनला की महक रावत ने द्वितीय व झिरकोटी की आकृति तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में झिरकोटी का शनि कंडारी व संकित नायक क्रमशः प्रथम व द्वितीय और नौटी का राजन तीसरे स्थान पर रहा। जबकि बालिका वर्ग में कण्डारा की दिव्या प्रथम, नौली की प्रेरणा ‌द्वितीय व सोनला की तन्वी तृतीय स्थान पर रही।


बालिका वर्ग खो – खो की की प्रतियोगिता में गुरू रामराय स्कूल कर्णप्रयाग की कोमल राणा, शुभांशी, दिव्या, प्रतिभा कुनियाल, स्नेहा कण्डारी, प्रिया, सोनाक्षी, आस्था मेवाड़ विजेता और दीक्षा, अंजना, दिव्या, कृति, कंचन, खुसबु, वर्षा, सृष्टि, कृष्णा रावत उप विजेता बनी।


प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर रहे बालक व बालिकाओं को विकासखंड अधिकारी ध्यान सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख चंदेश्वरी देवी, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, भाजपा नेता समीर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत आदि ने नगद धनराशि व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, डीपीसी मेम्बर अनिल नेगी, महेंद्र राणा, सोनू पुंडीर, ईश्वर नेगी, बीरेंद्र नेगी के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं में राजेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक समन्वयक बिनोद नेगी, किरन नेगी, मधुबाला शर्मा, रणबीर सिंह रावत, अजय किशोर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!