रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य स्मृति में राज्य आंदोलनकारी मंच ने रक्तदान शिविर आयोजित किया
देहरादून 1 सितम्बर (उ हि)। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा राज्य के अग्रणी आन्दोलनकारी पूर्व विधायक स्व0 रणजीत सिंह वर्मा की पुण्य स्मृति तथा खटीमा व मसूरी गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों की याद में कचहरी स्थित शहीद स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी याद में राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक चमोली, विधायक विक्रम नेगी, विधायक सविता कपूर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के मुकुल शर्मा, सुशील त्यागी, समाज सेवी एवं देहरादून रेड क्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, जिला चेयरमैन डाॅ0 एम.एम. अंसारी, सतीश कश्यप, सुभाश चैहान, कल्पना बिष्ट, जगमोहन नेगी, रविन्द्र जुगरान, प्रदीप कुकरेती, जयदीप सकलानी, पूरन सिंह लिंगवाल, विनोद असवाल आदि ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया जिसके लिए उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत्-शत् नमन करता है। स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्तागणों ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी का प्रमुख योगदान रहा है उत्तराखण्ड के इतिहास में उन्हें सदैव आदर पूर्वक याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोकबहादुर थापा, सुमितराज थापा, राजेन्द्र शाह, संजय किशोर, नितिन खत्री, गौरव भण्डारी, प्रणव खत्री, तरूण, विनय कुकसाल, एसडी कक्कड, डाॅ0 सूर्यप्रकाश, चन्दन सिह नेगी, द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, शंकर सागर, अनुराग भट्ट, ध्यानपाल, धर्मपाल सिंह रावत आदि ने रक्त दान किया। इस अवसर पर श्री विनोद चमोली ने स्व0 रंजीत सिंह वर्मा के पुत्र अन्य वर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।