लापता नेपाली युवकों में से एक का शव गौशाला में मिला, दूसरे की तलाश जारी
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट—
थराली, 30 अप्रैल।इस विकासखंड के अंतर्गत बैनोली गांव की एक गौशाला में रह रहे दो नेपाली मूल के युवकों में से एक युवक का शव मिला हैं। जबकि दूसरा युवक लापता चल रहा हैं। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी ने ही अपने साथी की हत्या कर फरार हो गया है। स्थानी पुलिस लापता युवक की सरगर्मी से तलाशी कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि। बैनोली गांव राजस्व पुलिस क्षेत्रा अंतर्गत पड़ता है।
मिली जानकारी के अनुसार बैनोली गांव के एक व्यक्ति के घर पर ध्याडी मजदूरी में लगे दो नेपाली युवक लंबे समय एक गौशाला में रह रहे थे। रविवार को सुबह जब गौशाला स्वामी ने गौशाले का दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास जमीन पर खून पड़ा हुआ था। संदेह होने पर उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से गौशाला की दुमंजिले का दरवाजा खोला तो वहां पर खून से लथपथ नेपाली युवक शव पड़ा दिखा। जिस पर ग्रामीणों ने थराली थाने को सूचना दी।जिस पर थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने पुलिस को बैनोली गांव भेज कर इसकी सूचना राजस्व पुलिस को भी भेज दी इसके साथ ही संदिग्ध दूसरे नेपाली लापता युवक का छाया चित्र जारी किया गया।