Front Page

राष्ट्र हित में क्षत्रिय समाज के शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान को याद किया गया

देहरादून, 30 अप्रैल।क्षत्रिय संदेश पत्रिका के 15 वें संस्करण का विमोचन ननूरखेड़ा स्थित महाराणा प्रताप भवन देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके जैन तथा रवि दीक्षित थे।समारोह का संचालन एडवोकेट शशीकांत शाही ने किया।

क्षत्रिय चेतना मंच के पदाधिकारियो द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए इन्हें अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहां उच्च आदर्शों हेतु क्षत्रिय समाज भाग्यशाली रहा है। राम,कृष्ण, गौतम बुद्ध,महावीर जैसे महापुरुष इसी वंश में पैदा हुए। कहा भगवान बनना तो असंभव सा लगता है लेकिन क्षत्रियों के पास दूसरी विचारधाराऐ भी है जिसमें हमारे शूरवीरो और वीरांगनाओ ने अपने शौर्य बल और इच्छाशक्ति से अपने देश की आजादी, स्वाभिमान, सम्मान और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा की और उन्हें अब तक कायम रखा है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने पाश्चात्य संस्कृति के कुप्रभाव से भावी पीढ़ी को बचाने के लिए प्री वेडिंग काउंसिलिंग अभियान प्रारंभ करने का भीआह्वान किया और कहा देश में बढ़ते नवविवाहितों की तलाक के मामलों को रोकने के लिए क्षत्रिय चेतना मंच द्वारा भी पहल की जानी जरूरी है।

वक्ताओं में संकल्प शिक्षण कल्याण समिति की अनीता नेगी, ठाकुर मोहन सिंह, अनूप सिंह चौहान, रणजीत सिंह कैंतुरा, संजीव चौहान, रेखा रावत, संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, क्षत्रिय चेतना मंच के एडवोकेट रवि सिंह आदि थे।

पत्रिका के विमोचन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजेंद्र सिंह खत्री, स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकेश नारायण शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर। क्षत्रिय चेतना मंच के संस्थापक वयोवृद्ध ठाकुर मोहन सिंह का जन्मोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!