देवस्थानम बोर्ड उच्चस्तरीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी अन्तरिम रिपोर्ट
देहरादून 25 अक्टूबर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सचिवालय में देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने भेंट की।
समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय समिति द्वारा तैयार की गई अन्तरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।
हक-हकूकधारी, पुजारी और अन्य हितधारक लगातार इसका विरोध कर पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ महीने पहले जब पुष्कर सिंह धामी के हाथ उत्तराखंड की कमान आई, तो सबसे पहले उन्होंने चारधाम हितधारकों को बोर्ड में संशोधन और उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया था। जिस पर अब एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।