पर्यटन नगरी लोहाजंग के दवा व्यवसायी डॉ खड़क सिंह सुयाल का निधन
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
पर्यटन नगरी लोहाजंग के वरिष्ठ दवां व्यापारी 57 वर्षीय डॉ खड़क सिंह सुयाल का आक्समिक निधन हो गया हैं।उनके निधन पर लोहाजंग में बाजार बंद रहा।इस दौरान व्यापारियों ने एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिवंगत का उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं।उनके पुत्र योगंबर सिंह एवं सुरेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। सुयाल के आकस्मिक निधन पर हरनी के पूर्व प्रधान गंगा सिंह सुयाल सहित आसपास के ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है।