राजनीति

गोपेश्वर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में मोदी अडानी की दोस्ती पर हुयी चर्चा

गोपेश्वर से गुसाईं–

 जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट का अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें में केन्द्र की मोदी सरकार पर अपने मित्र अडानी को लाभ पहुंचाने की गर्ज से सार्वजनिक बैंकों से ऋण देने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

बैठक में केन्द्र सरकार के द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अपने उद्योगपति मित्र अडानी समूह में आम जनता के धन का जबरदस्ती कराये जा रहे निवेश पर विरोध जताया इसके अलावा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड आदि मुद्दो पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। बैठक मेंआगमी नगर निकाय चुनाव के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। बैठक में नगर के वार्ड नौ के हल्दापानी,विकासनगर में हो रहे भू धंसाव
के ट्रीटमेंट के लिए शासन से स्वीकृत 30 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य को तत्काल शुरू करवाने के लिए शीध्र कार्य प्रारंभ करवाने हेतु जिलाधिकारी
को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर कई महिलाओं एवं लोगों को पार्टी सामिल किया गया। इस बैठक में दिलीप राज महामंत्री, नवीन राज को कोषाध्यक्ष तथा विक्रम राज को नगर सेवादल का अध्यक्ष बनाया गया।नगर महिला अध्यक्ष पद पर अंजू राणा तथा विनीता देवी को नगर अनुजाति महिला अध्यक्ष बनाया गया। बैठक के अंत में हाथ से ‌हाथ जोड़ो कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर पीसीसी अरविंद नेगी, प्रमोद बिष्ट,पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बर्त्वाल,बरिष्ठ कांग्रेसी दीवानसिंह बिष्ट,पूर्व पीसीसी
सुदर्शन शाह, अनिल कठैत, जिला प्रभारी आनंद पंवार, महिला जिला अध्यक्ष उषा रावत,यूथ जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, नरेंद्र भारती, देवेन्द्र फर्स्वाण, गोविंद हिंन्दवाल,मातवर भंडारी,वीरेंद्र बर्त्वाल, उदयसिंह रावत, विक्रम नेगी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री जयवीर नेगी, गोपाल रावत,ब्वदल जिला महामंत्री कैलाश झिक्वांण, अनुजाति जिला उपाध्यक्ष दर्शन लाल, बरिष्ठ‌यूथ रोहित कुमार,ब्प्रताप लाल, श्याम लाल, शम्भूलाल तथा नरेंद्र बर्त्वाल वह नरेंद्र कुंवर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!