मुख्यमंत्री धामी ने कहा, चुनावी संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
काशीपुर, 19 जुलाई(उहि)। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने ‘चुनाव प्रबंधन’ विषय पर कहा कि भाजपा संगठन माइक्रो मैनेजमेंट पर काम करते हुए आगे बढ़ रहा है।
अजेय ने कहा कि पन्ना प्रमुख जैसी व्यवस्था बीजेपी संगठन के लिए नई बात नहीं है लेकिन एक बात नई है। वह है जमीनी स्तर के चुनाव प्रबंधन यानी बूथ मैनेजमेंट को हर प्रकार से सोशल मीडिया से जोड़ दिया जाना। इसके जरिए लगभग लाखो कार्यकर्ताओं (पन्ना प्रमुखों )को सक्रिय किया जाना है। इसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव जमीनी कार्यकर्ताओं पर भी पड़े, इसके लिए भी ये रणनीति बनाई गई है।
पार्टी के महामंत्री (संगठन) ने अपने संबोधन में कहा कि कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। ऐसे में कोशिश ये रहती है कि सिर्फ पौधे की पत्तियों में ऊपर से ही पानी न डाला जाए उसको जड़ से सींचा जाए। हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं और निश्चित रूप से अगर बड़े पदाधिकारी, नेता भी पन्ना प्रमुख के रूप में ऐसा करते हैं तो ये संदेश जाता है।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि सरकार ने चुनाव से पहले की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश के 185000 अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन मुक्त सिलेंडर देने जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन को 1200 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया कि सरकार अपने चुनावी संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित है। धामी ने जानकारी दी कि सरकार ने चुनाव से पहले की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश के 185000 अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन मुक्त सिलेंडर देने जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन को 1200 प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है तथा अब पति-पत्नी हम दोनों को ही वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा। श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बना कर भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को सम्मान देने का प्रयास किया है।
अंतिम सत्र में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय , प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति प्रसाद ग़ैरोला सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी सहित अन्य सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे ।