चमोली में भी कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा ईडी और हेलंग की घटना के खिलाफ
गोपेश्वर, 21 जुलाई (उहि)। चमोली जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईड़ी के द्वारा पूछताछ के लिए मंगाने पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए जुलूस निकाला कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
ईडी के द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय मंगाए जाने के विरोध में यहां पर भी कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध जताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड तिराहे पर उसका पुतला फूंककर केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुला दुरपयोग किए जाने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने जोशीमठ ब्लाक के हेलंग में महिलाओं से चारापाती छीनने व उनका उत्पीड़न कर अपमानित करने के विरोध में भाजपा सरकार , टीएचडीसी व जिला प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस अवसर पर दशोली कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष दीवानसिह बिष्ट, जिला प्रवक्ता विकास जुगरान,प्रदेश सचिव ओमप्रकाश नेगी, जिला मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नेगी,यूथ जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी,यूथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट,ब्लाक महामंत्री गोविंद सजवाण, सेवानिवृत्त कर्मचारी जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेन्द्र लाल भारती,विक्रम सिंह नेगी,मदनलाल, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री जयवीर नेगी,पुष्कर सूरी,नगर पार्षद राहुल कुमार,सेवादल जिला महामंत्री कैलाश झिंक्वांण, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री तेजपाल नेगी,बरिष्ठ यूथ शंकर डब्बू,नगर अनु जनजाति अध्यक्ष राकेश बिष्ट,न्याय पंचायत संयोजक मैठाणा गब्बरसिंह रावत व पूर्व सैनिक बरिष्ठ कांग्रेसी नरेन्द्र सिंह बरत्वाल आदि मौजूद रहे।