आपदा/दुर्घटना

मुख्यमंत्री ने दिये आपदा सचिव को थराली क्षेत्र में प्रभावितों को तत्काल मदद के आदेश

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –

थराली_ 19 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली की विधानसभा क्षेत्र में 13 अगस्त को बादल फटने से हुए नुकसान पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आपदा सचिव को आदेश दिया है।

गत दिनों थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें 13 अगस्त को ब्रहमताल क्षेत्र में फटे बादल के कारण प्राणमती व,नंदाकिनी नदी के साथ ही वांण गांव के पास बहने वाले गद्देरे से हुएं भारी नुकसान की जानकारी दी। सीएम को उन्होंने बताया कि
जल स्तर बढ़ने के कारण कोई जनहानि तो नहीं हुई ।किंतु पशु हानि के साथ ही सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत संपतियों भारि हानि हुई है।

आपदा के कारण क्षेत्र की कई सड़कों में यातायात के साथ ही पैदल आवागमन भी बंद होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें होने की बात कही हैं।इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी सौंपा। जिसमें में कहा गया है।कि आपदा के कारण थराली में मकानों को भारी नुकसान होने के कारण कई परिवार बेघर हो हो गए हैं। आपदा में दो मोटर, एक झूला पुल के साथ ही 8 से 10 पुलिया बह गए हैं। इसके साथ ही मत्स्य तालाबों, पैदल रस्तों, खड़ी फसलों, भारी मात्रा में कृषि भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है।पत्र में कहा गया है कि 13 अगस्त को आपदा आने के बाद उन्होंने 14 को थराली एवं 15 अगस्त को नंदानगर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया था।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों,कर्मचारियों से पीड़ितों को हरसंभव मदद करने की बात कही।इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से भी बातचीत करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने पिंडर एवं प्राणमती के संगम स्थल पर पत्थरों, बोल्डरों,रेत,मलूवे के जमावे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पिंडर नदी का जलस्तर यहां पर 1 से 4 मीटर बढ़ गया हैं। जिससे थराली -कर्णप्रयाग एनएस के साथ थराली नगर क्षेत्र के लिए भारी खतरे बन गया है । विधायक ने तत्काल पिंडर के मुहाने को खोलने की मांग की हैं। विधायक ने पीड़ितों को हरसंभव मदद दिए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की जिस पर सीएम ने हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देते हैं सीएम ने प्राप्त पत्र को आपदा प्रबंधन सचिव को भेज कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर विधायक ने बताया कि उन्होंने सभी विधायक प्रतिनिधि को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जा कर पीड़ितों की समस्याओं को जानने एवं समस्याओं के संबंध में उन्हें जानकारी देने को कहा है। बताया कि वें लगातार पीड़ितों के प्रति ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!