क्षेत्रीय समाचार

मुख्यमंत्री के आदेश पर भी प्रेस क्लब थराली को नहीं मिली ज़मीन, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 31 जनवरी। थराली में प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन किए जाने, पिंडर घाटी में फर्जी पत्रकारों की पहचान कर एवं फर्जी तरीके से वाहनों में प्रेस लिखने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रेस क्लब थराली के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी थराली से भेट कर उन्हें ज्ञापन सौंपे।

मंगलवार को थराली प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सती के नेतृत्व में पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा से भेट उन्हें थराली नगर क्षेत्र में प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जिस पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही शिष्ठमंडल ने पत्रकारिता की आड़ में कुछ लोगों केथ द्वारा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को धमकाने, ब्लैकमेल कर पत्रकारिता को बदनाम करने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने जिला सूचना अधिकारी से पिंडर क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की सूची मंगवा कर फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में पत्रकारों के एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें गलत तरीकों से प्रेस लिखे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई हैं।इस शिष्ठमंडल में पत्रकार संजय कण्डारी , केशर सिंह नेगी, गिरीश चंदोला, रमेश जोशी मोहन गिरी,रमेश चंद्र थपलियाल ,हरेंद्र बिष्ट सामिल थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!