राजनीति

भाजपा में नये पुराने भाजपाइयों में भिड़न्त ; टिहरी मे किशोर उपाध्याय और धनै में खिंची तलवा

By-Gajendra Rawat

देहरादून, 23 अप्रैल। विभिन्न दलों से लाकर 15000 दागी बागी भागी कुभागी और आरोपित घूसखोर रिश्वतखोर कमीशनखोर टाइप के लोगों को शामिल करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के भीतर जबरदस्त असंतोष फैल चुका है.

कल तक भाजपा का दरी बिछाने वाला और पोस्टर चिपकाने वाला कार्यकर्ता कमरों के अंदर यह बात करता था लेकिन अब यह बात चौराहे पर आने लगी है. पुराने भाजपाइयों को इन नए लोगों के आने के बाद अपना भविष्य खतरे में नजर आने लगा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद होने वाले निकाय चुनाव में टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा दिनेश धनै को लड़वाना चाहती है क्योंकि संघ के सर्वे में दिनेश धनै ही जीत सकते हैं।

लेकिन विधायक किशोर उपाध्याय अपने किसी समर्थक को लड़ाना चाहते हैं . किशोर उपाध्याय के इस रुख से दिनेश धनै का नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी का सपना टूटता नजर आ रहा है. लोक सभा चुनाव में खून का घूंट पीकर चुप बैठे भाजपाई अब मुखर होकर इन आने वालों के खिलाफ बोलने लगे हैं ।

जुबानी जंग और चिट्ठी पत्री से शुरुवात हो चुकी है निकाय चुनाव आते आते मारपीट की नौबत आ जाय तो आश्चर्य नहीं होगा . किशोर उपाध्याय द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल को गवाह बनाकर हो पत्र लिखा गया है वो इस बात को समझने के लिए पर्याप्त है कि आने वाले दिनों में महेंद्र भट्ट से लेकर पुष्कर धामी तक को सिरदर्द की गोली खानी पड़ेगी ।

इस बीच भाजपा के पुराने लोग इस बात से सख्त नाराज बताए जा रहे हैं कि दिनेश धनै का लड़का अपने लिए रायवाला ग्राम सभा का टिकट मांग रहा है भाजपाईयों का कहना है कि ये परिवारवाद नही चलने देंगे आखिर पिता को चेयरमैन का टिकट दे रहे हैं तो बेटे को प्रधान का देने की बजाय किसी खांटी भाजपाई को क्यों न दिया जाय । इस बीच 2007 में टिहरी से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले खेम सिंह चौहान ने भाजपा में चाकू छूरी से लेकर हत्या वाले शराबी कबाबी जातिवादी लोगों के आने पर एक मजेदार पोस्ट कर टिहरी में लगी आग में घी के साथ साबुत लाल मिर्च भी डाल दी है देखना है ये लाल मिर्च का सेक किस किस को लगता है सारे घटनाक्रम में गवाह राजेश नौटियाल की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी उनकी गवाही और उनके सरकारी गवाह बनने पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
पता नही ये पत्र नरेंद्र मोदी जय प्रकाश नड्डा और अमित शाह तक पहुंचा या नहीं।

(  जानेमाने पत्रकार गजेंद्र रावत की फेसबुक वाल से साभार – एडमिन) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!