राजनीति

कांग्रेस ने की जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर आदि गुरु शंकराचार्य  के नाम करने की मांग

देहरादून, 25 अप्रैल। परवादून जिला कांग्रेस द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर आदि गुरु शंकराचार्य  के नाम करने के सम्बंध में जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज जगत गुरु शंकराचार्य की जयंती है । आदि गुरु शंकराचार्य भारत के एक महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक थे । उन्होने अद्वैत वेदान्त को ठोस आधार प्रदान किया । भगवद्गीता, उपनिषदों और वेदांतसूत्रों पर लिखी हुई इनकी टीकाएँ बहुत प्रसिद्ध हैं । उन्होंने सांख्य दर्शन का प्रधानकारणवाद और मीमांसा दर्शन के ज्ञान-कर्मसमुच्चयवाद का खण्डन किया । उन्होंने भारतवर्ष में चार कोनों में चार मठों की स्थापना की थी जो अभी तक बहुत प्रसिद्ध और पवित्र माने जाते हैं और जिन पर आसीन संन्यासी शंकराचार्य कहे जाते हैं और वह शंकर के अवतार माने जाते हैं ।

मोहित उनियाल ने कहा कि शंकराचार्य मठ आदि जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित जोशीमठ में एक मठ है । ज्योतिर्मठ के नाम से प्रसिद्ध, शंकराचार्य मठ आदि जगतगुरु शंकराचार्य और उनके शिष्यों द्वारा स्थापित चार मठों (मठों) में से एक है । जगतगुरु शंकराचार्य ने अपना देह-त्याग केदारनाथ में किया । उत्तराखंड से आदि गुरु का विशिष्ठ सम्बंध रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!