भारतीय तटरक्षक एवं कोरिया तटरक्षक के मध्य उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। कमिश्नर जनरल किम जोंग वुक, कमिश्नर कोरिया तटरक्षकके नेतृत्व में कोरियाई तटरक्षक (केसीजी) के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजधानी में हैं। भारतीय तटरक्षक द्वारा तटरक्षक मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हेतु उनकी मेजबानी की जा रही है। विचार-विमर्श शुरू करने से पूर्व प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख ने औपचारिक रूप से अपर महानिदेशक राकेश पाल, पीटीएम, टीएम, महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक (अतिरिक्त प्रभार) से
मुलाकात की।
2006 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) के प्रावधानों के तहत दो तटरक्षकों के मध्य चल रही बैठकों की श्रेणी में यह 11वीं बैठक है। एचएलएम का ध्यान मुख्य रूप से समुद्री खोज एवं बचाव, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया तथा समुद्री कानून प्रवर्तन के क्षेत्रों में परिचालन स्तर की बातचीत तथा क्षमता निर्माण को बढ़ाना है।
दोनों तटरक्षक के बीच व्यावसायिक संबंध सन् 2005 से ही अत्यंत मजबूत हैं, क्योंकि इनके बीच प्रतिनिधि मंडलों का आदान-प्रदान हुआ है तथा व्यावसायिक बातचीत हेतु एक-दूसरे के पोतों का दौरा भी हुआ है। यह संधि एवं हर्ष का आदान-प्रदान, दोनों सरकारों के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। इसी के फलस्वरूप, समुद्री सुरक्षा व संरक्षा के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग में वृद्धि भी हो रही है। इस विचार-विमर्श ने समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अनुसार प्रथाओं को साक्षी रख संयुक्त अभ्यास का आयोजन और प्रशिक्षण सहयोग बढ़ाने हेतु पहले से स्थापित संबंधों को और भी मजबूत किया है।
भारतीय तटरक्षक और कोरिया तटरक्षक के बीच पहले से स्थापित व्यावसायिक संबंधों को अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करने में यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण रही।