राजनीति

बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा

uttarakhandhimalaya.in —-

देहरादून, 15   फ़रवरी।  नौजवान बेरोजगारों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में विगत 6 दिनों से लगातार प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में आज  बुधवार को  युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से घण्टाघर तक मशाल जूलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा ने राज्य सरकार पर प्रहार करते कहा कि जिस तरह से बेरोजगार नौजवानों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्वरतापूर्ण लाठियां चलाई गई उसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार बेरोजगार नौजवानों की परीक्षा ना ले। उन्होंने नौजवानों बेरोगारों का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस  पार्टी लगातार बेरोजगार नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी के साथ लडाई लड़ने का काम कर रही है।माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में सरकार नही बल्कि हिटलरशाही चल रही है।

इस असवर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साड़े आठ वर्षों में देश को जिस बदहाली तक पहुंचा दिया है उससे आज देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर है, देश के सारे सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार बेचने में लगी है। महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है और इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए पूरे देश को नफरत की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य में अभी तक जितनी भी भर्तियां की गई हैं उन सभी भर्तियों के घोटालों में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से देखने को मिली है तथा जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है। भर्ती घोटाला तंत्र सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है तथा राज्य के बेरोजगार नौजवानों का हक मारा जा रहा है।

युवा कांगे्रस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी भाषणों में रोजगार देने की बात करती है परन्तु आज रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों और छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दमनकारी नीति का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन को शक्ति के बल पर कुचलने का काम किया है,

इस अवसर पर विधायक श्री सुमित हृदयेश ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के कुशासन के लिए किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा व स्पूर्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की बेरोजगारी ने तमाम कीर्तिमानों को तोड दिया है।

इस अवसर पर कांगे्रस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने संचालन करते हुए राज्य की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पृथ्वीपाल सिंह चैहान, प्रदेश महिला कांगे्रस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, आर्येन्द्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, सुनीता प्रकाश, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, पप्पू पोखरियाल, राजेन्द्र शाह, दर्शन लाल,, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, शीशपाल बिष्ट, अंकित शाह, सनी प्रजाप्रति, निशान्त कुमार, नवीन रमोला, सावन राठौर, सोनू हसन, दर्शन लाल, विनित प्रसाद भट्ट बन्टू, नेहा चैहान, सोनिया आनन्द, ओम प्रकाश सती, मदन लाल, कोमल वोहरा, भूपेन्द्र नेगी, सुमित खन्ना, आशा टम्टा, राजेश चमोली, नवनीत सती, अनिल नेगी, सुलेमान अली, अजय रावत, अनुराधा, आशीष राणाकोटी, अंकिता पाल, मोहित मेहता, लक्की राणा, मनीष वर्मा, आयुष माहरा, सिद्वार्थ वर्मा, आशाीष सेमवाल, हिमांशु रावत, सुधांशू पुण्डीर, जितेन्द्र पाठी, राहुल प्रताप सिंह लक्की, आशीष सक्सेना, अमन सिंह, सलीम अंसारी, अमनदीप बतरा, गोविन्द, विकास नेगी, आदि अनेक कंाग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!