जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
-पोखरी से राजेश्वरी राणा —
चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाये के विरोध मे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी के नेतृत्व में बस स्टेड पोखरी में प्रदेश की भाजपा सरकार तथा प्र्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटकर जनता द्धारा निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटाकर घोर निंदनीय कृत्य किया है ,जिसे जनता वर्दाशत नहीं करेगी तथा आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जबाव भाजपा को देगी। जोशीमठ आपदा में बुरी तरह फेल प्र्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता का ध्यान भटकाने के लिये यह घोर कृत्य किया है, जिससे वर्दाशत नहीं किया जायेगा
कोंग्रेसियों की मांग थी कि सरकार अविलम्ब जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद पर बहाल करे बरना कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर ब्यापक जन आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्र्रदेश सरकार की होगी।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीती भण्डारी हरीश सत्येन्द्र नेगी , पृथ्वी भंडारी महिधर पंत कुंवर सिंह चौधरी कांग्रेस कोपरेटिव प्रकोष्ठ के ब्लांक अध्यक्ष दिगम्बर वर्तवाल रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल बैशाखू लाल तेजपाल वर्तवाल जगमोहन वर्तवाल गोपाल रमोला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी मयंक नेगी काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा लखपत राणा फतेराम सती सतू नेगी मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल सिताब लाल गोकुल लाल प्रवल रावत गिरीश किमोठी इंद्रेश राणा दर्शन नेगी रघुवीर नेगी ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी चन्दन भण्डारी उतम भण्डारी ईश्वर नेगी प्रवेन्द्र खत्री राकेश रावत विनोद नेगी सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।