क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

वनाग्नि रोकथाम में योगदान देने पर चमोली के दो सम्मानित सरपंच

गोपेश्वर, 27 जनवरी (गुसाईं)।केदारनाथ वन प्रभाग वनों की सुरक्षा में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है और लोगों की सीधी सहभागिता के कारण वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में सफलता भी मिली है।

केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ इंद्रसिंह नेगी ने बताया कि बीते वर्ष जनसासामन्य ने वनाग्नि की रोकथाम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, इसलिए विभाग की ओर से ऐसे लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया।


श्री नेगी ने बताया कि वनाग्नि काल 2022 में वनों को आग से बचाने तथा आग लगने पर आग बुझाने में सराहनीय रूप से कार्य कर वन विभाग को सहयोग प्रदान करने के लिए वन पंचायत सरपंच कठूड़ धर्मेन्द्र सैलानी तथा वन पंचायत सरपंच रीठिया विरेन्द्र सिंह नेगी को प्रमुख वनसंरक्षक (हाॅफ), द्वारा प्रशस्तिपत्र जारी कर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कल गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य वन संरक्षक/ निदेशक एनडीबीआर के हाथों उक्त दोनों सरपंचों को शाॅल ओढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र दिलाकर सम्मानित किया गया।
डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता विभाग के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और लोगों का विभाग को समुचित सहयोग मिल रहा है। इस कार्य संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!