राजनीति

भाजपाई ब्लॉक प्रमुख पर अवैध वसूली का आरोप ; कांग्रेसियों ने भरी बरसात में फूंका पुतला

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री के नाम से देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के द्वारा कथित रूप से अधिकारियों से अवैध वसूली किए जाने के विरोध में विकासखंड देवाल के कांग्रेसियों ने भारी बारिश के बीच जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इसके साथ ही देवाल के खंड विकास अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया।

रविवार की देर रात देवाल प्रमुख दर्शन दानू के खिलाफ थराली थाने में ब्रिज एंड रूफ कंपनी के द्वारा अवैध वसूली करने, जेसीबी मशीन जलाने की धमकी सहित जेसीबी मशीन के आपरेटर के धक्का-मुक्की में घायल हो जाने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को इस मामले को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के पुतले के साथ ट्रैक्सी स्टेंड के पास से एक जुलूस निकाला जो कि सीएम के नाम से अवैध वसूली का खुलासा करों अधिकारियों,कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करों, देवाल में हुए बिजली घोटाले की जांच करों, मुख्यमंत्री, लोनिवि मंत्री एवं ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए देवाल बाजार के अंतिम छोर तक पहुंचे, वहां से जुलूस वापस बस स्टेशन पर लौट जहां जोरदार नारेबाजी के बीच सीएम का पुतला फूंका गया।

 

इस मौके पर देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, विधानसभा युथ अध्यक्ष प्रदीप दानू, पूर्व प्रवक्ता लाखन रावत, पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, सचिन परिहार, उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम, कुंदन आगरी, ललित बिष्ट,आशु परिहार,खिलाप राम, मोहन आगरी सहित कई अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने देवाल के बीडीओ के माध्यम से एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्यपाल को भेजा गया हैं।

जिसमें ब्लाक प्रमुख के द्वारा सीएम के नाम पर कथित रूप से धनराशि मांगें जाने का विडियो वायरल होने की जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा हैं कि ऐसा लगता है, कि सरकार एवं उनके लोग अवैध वसूली में लगे हुए हैं। इससे पूर्व सामने आएं कथित बिजली घोटाले पर आज तक कार्यवाही नही हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में लगातार हो रहे कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्यपाल से भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को तत्काल हटायें जाने एवं इस में लिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!