Front Page

डाक्टर पर जानलेवा हमले के विरोध में अस्पतालों में कार्य वहिष्कार : बुधवार से प्रदेशभर में OPD रहेगी बंद

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 जुलाई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर (घाट) में तैनात चिकित्सक डॉ रोहित चौहान पर मरीज के साथ आए आधा दर्जन से अधिक तिमारदारों के द्वारा रविवार की देर इमरजेंसी में काम करते समय  हमले के विरोध में पिंडर घाटी के चिकित्सालयों में दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है

नंदानगर सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ चौहान पर मरीज के साथ आएं तिमारदारों ने जानलेवा हमला करते हुए डंडों से इस कदर पीटा कि डॉक्टर के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। इसके अलावा उनके पेट पर भी लात घूसों भी मारे। जिससे वह  बुरी तरह से घायल हो गए उनका कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून में उपचार चल रहा हैं।

इस मामले के दो दिनों के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोश जिला चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने मंगलवार को पूरे चमोली जिले में ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया।संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी ने मंगलवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर बुधवार से पूरे प्रदेश में ओपीडी सेवा ठप करने की चेतावनी दी है।

जिला संघ के आह्वान पर थराली एवं देवाल विकासखंडों के चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप रही थराली के चिकित्सक डॉ अमित कुमार, डॉ नवनीत चौधरी, डॉ गौरव सिंह, डॉ दिग्विजय बडियारी, डॉ संजय बडियारी, डॉ ऐश्वर्या, देवाल पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली, डॉ कुलदीप राणा, डॉ अक्षय थापा, डॉ रीचा परिहार, डॉ अजित, डॉ मर्दानी, डॉ आयुषी फार्मिसिस्ट संघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा आदि ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती हैं।तब तक ओपीडी का बहिष्कार जारी रहेगा। और आज गिरफ्तारी नही होने पर बुधवार से इमरजेंसी सेवाएं भी ठप करने की चेतावनी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!