कलसीर, गुणम, नैल, नौली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण : गांव के पास बस देख कर हुए लोग रोमांचित
–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
आर्यन कन्ट्रकशन कम्पनी द्वारा 10 कि मी लम्बी कलसीर, गुणम, नैल, नौली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आज सवारी बस चलने के सफल ट्रायल के साथ पूरा हो गया।
पोखरी विकास खण्ड के तहत आर्यन कन्ट्रकशन कम्पनी द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से कलसीर , गुणम, नैल , नौली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है । पूरे दस किमी मार्ग पर पुस्तो का निर्माण, वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ डामरीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है ।
आज कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली की मौजूदगी में कम्पनी के ठेकेदार द्वारा इस मोटर मार्ग पर सवारी बस का सफल ट्रायल किया गया। जिससे इन सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला ।
इस सड़क के बनने से सुदरवर्ती गांवो कलसीर, गुणम, नैल, नौली, कुजडी के ग्रामीणों को सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा । इससे पहले इन गांवों के ग्रामीण हर रोज बाजार आने जाने के लिये मीलों पैदल चलकर अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करते थे तथा बीमार बुजुर्गों, बच्चों और प्रस्वकालीन महिलाओं को चारपाई व डंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाते थे ।
सड़क मार्ग के गुणवत्ता के साथ समय पर बनने पर ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों व आर्यन कन्ट्रकशन कम्पनी का आभार जताया है ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता परशुराम चमोली अ्वर अभियंता विपिन, ठेकेदार सूरवीर सिंह नेगी, नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी, देवेन्द्र सिंह, राजभर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।
आज सवारी बस चलने के सफल ट्रायल के साथ पूरा हो गया।
पोखरि विकास खण्ड के तहत आर्यन कन्ट्रकशन कम्पनी द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से कलसीर , गुणम, नैल , नौली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है । पूरे दस किमी मार्ग पर पुस्तो का निर्माण, वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ-साथ डामरीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है ।
आज कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली की मौजूदगी में कम्पनी के ठेकेदार द्वारा इस मोटर मार्ग पर सवारी बस का सफल ट्रायल किया गया। जिससे इन सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला ।
इस सड़क के बनने से सुदरवर्ती गांवो कलसीर, गुणम, नैल, नौली, कुजडी के ग्रामीणों को सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा । इससे पहले इन गांवों के ग्रामीण हर रोज बाजार आने जाने के लिये मीलों पैदल चलकर अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करते थे तथा बीमार बुजुर्गों, बच्चों और प्रस्वकालीन महिलाओं को चारपाई व डंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाते थे ।
सड़क मार्ग के गुणवत्ता के साथ समय पर बनने पर ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों व आर्यन कन्ट्रकशन कम्पनी का आभार जताया है ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता परशुराम चमोली अ्वर अभियंता विपिन, ठेकेदार सूरवीर सिंह नेगी, नौली के प्रधान सत्येन्द्र नेगी, देवेन्द्र सिंह, राजभर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।