दुर्गम जंगल में छोड़ी गई लावारिश गायों को रेड क्रॉस ने रेस्क्यू किया
–गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं —
विकास खण्ड नन्दानगर के पुन्यारा क्षेत्र के जंगल में लावारिश छोड़ी गयी गायों को रेड क्रॉस की टीम ने कुछ समाज सेवियों के सहयोग से बस्ती में ला कर धर्मार्थ संचालित गोपाल गौशाला के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ निर्दयी लोगों द्वारा गायों को जबरदस्ती ऐसे घनघोर जंगल में छोड़ा गया था, जहां से वापसी के कोई आसार नहीं थे। लेकिन किसी ग्रामीण द्वारा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया तो तत्काल रेडक्रास सोसायटी चमोली के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, रेडक्रास सोसायटी स्वास्थ्य समिति चमोली के सदस्य हिम्मत सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश डायनामाइट, मुकेश सती, बलबीर सिंह रावत, थाना नन्दानगर के कांस्टेबल मुकेश चन्द्र, होमगार्ड केदार सिंह फरस्वाण गायों के रेस्क्यू हेतु पहुंचे और गायों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
तब तक विधायक थराली भूपाल राम टम्टा एवं पत्रकार लक्ष्मण राणा की कोशिश से एसडीआरएफ के जवान अनूप सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सैलानी, हरीश चंद्र, शेखर नगरकोटि, दलजीत सिंह, पी एम विक्रम सिंह भी वहां पहुंच गए। सभी लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गायों को सड़क तक पहुंचाया। सड़क से क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी के सहयोग से निरीह गायों को नन्दानगर मुख्यालय में एस.पी. पाण्डे द्वारा संचालित गोपाल गौशाला में पहुंचाया गया। वहां पर उनके रहने की स्थाई व्यवस्था की गई। इस कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने सभी की सराहना की एवं ऐसे निर्दयी लोगों की भर्त्सना की जो इस प्रकार से पशुओं को मरने के लिए छोड़ देते हैं।