Front Page

पुरोला में अल्पसंख्यकों के खिलाफ फिरकापरस्तों के अभियान को बंद कराने  की  मांग को लेकर माकपा का प्रदर्शन

देहरादून 14 जून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज पुरोला में  अल्पसंख्यकों के खिलाफ निरन्तर  बयानबाजी तथा दुकानों को जबरन बन्द करवाने के खिलाफ राज्यपाल और मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन प्रेषित किया ।
बुधवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुरोला में  हिन्दूवादी संगठनों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी के परिणामस्वरूप प्रदेशभर में फैल रहे तनाव पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय शालिनी नेगी को ज्ञापन दिया ।
इस अवसर पार्टी के राज्यसचिव राजेन्द्र नेगी, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, देहरादून महानगर सचिव अनन्त आकाश, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, स्वतंत्र पत्रकार त्रिलोचन भट्ट, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, सामाजिक कार्यकर्ता गीता गैरोला, महिला मंच की निर्मला बिष्ट,  महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल,  सीटू महामंत्री लेखराज ,एआई एम के नईम, एडवोकेट विनोदकुमार  मौहम्मद इन्तजार मलिक, नजाकत, पीएसएम के विजय भट्ट, इन्देश नौटियाल, लक्ष्मी पन्त, नुरैशा अंसारी, सैदुल्लाह, रविन्द्र नौडियाल, रामसिंह भण्डारी, यू एन बलूनी, एन एस पंवार आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!