माकपा ने आपदा पीड़ितों को समुचित मुआवजा देने और भर्तियों की सीबीआई जाँच की मांग उठायी
देहरादून 27अगस्त (उ हि)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हाल ही में प्राकृतिक आपदा में हुई जनधन की हानि पर दुख प्रकट किया । साथ ही पार्टी की बैठक में इस हादसे मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।
पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर 2 सितम्बर 022 को जिलाधिकारी से भेंट करेगी जिसमें आपदा ,भर्तियों में अनियमिताओं की सीबीआई जांच फसलों का मुआवजा ,मलिन बस्तियों के नियमतिकरण का सवाल ,स्मार्ट सिटी से उत्पन्न समस्याओं ,नशीले पदार्थों पर रोक आदि के बिषय में ज्ञापन देकर चर्चा की जाऐगी ।
इस अवसर पर पार्टी राज्यसचिव राजेंद्र सिंह नेगी ,सुरेंद्र सिंह सजवाण ,शिवप्रसाद देवली ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,कमरूद्दीन , लेखराज ,शम्भु प्रसाद ममगाई , सुधा देवली भगवन्त पयाल ,हिमांशु चौहान ,नुरैशा अंसारी इन्देश नौटियाल ,विनोद.कुमार आदि ने विचार रखे । अध्यक्षता कृष्ण गुनियाल ने बैठक गांधी ग्राम पार्टी राज्य पार्टी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ ।