सीपीएम ने शहीदे आजम भगतसिंह ,राजगुरु तथा सुखदेव को याद किया

Spread the love

कामरेड सुरजीत की जयंती उन्हें पर याद किया 

देहरादून 23 मार्च । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज शहीदे आजम भगतसिंह ,राजगुरु तथा उनके 92 वी शहादत दिवस पर उनके चित्र पर श्रृध्दासुमन अर्पित किये तथा उनको क्रान्तिकारी सलाम प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर पार्टी के देहरादून जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित की ।


इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु तथा सुखदेव तथा तमाम क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता आन्दोलकारियों के बलिदान के खातिर आजादी मिली है और आज इस आजादी की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है । क्योंकि केन्द्र की सत्ता में बैठी साम्प्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतें संविधान एवं देश के धर्म निरपेक्ष तानेबाने को तोड़ने की साजिश कर रही है। इन ताकतों के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष करने की आवश्यकता है ।


इस अवसर पर सीपीएम के पूर्व महासचिव कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत के चित्र पर श्रृध्दासुमन अर्पित किये ।

इस अवसर पर पार्टी महानगर सचिव अनन्त आकाश ,सीटू प्रदेश महामंत्री महेंद्र जखमोला ,पीपुल्स सांइस मूवैमन्ट के अध्यक्ष विजय भट्ट ,सीटू जिला महामंत्री लेखराज ,उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भण्डारी ,के अलावा अशोक सचदेवा ,मनमोहन सिंह ,मेहरबान ,अनिल , विजय, सन्नी, टिंकू, निखिल ,संजय ,सुरेश, राजू दौलत राम डोभाल, शमशेर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *