क्षेत्रीय समाचार

मुआवजा धांधली तथा पीएसीएल की भूमि को खुर्दबुर्द करने के खिलाफ विकासनगर में माकपा का धरना  दूसरे दिन भी जारी रहा

देहरादून में सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल ने एडीएम (प्रशासन) से मिलकर समस्याओं के समाधान का मांग की 

देहरादून 21 मार्च । एन एच – 72 मुआवजा वितरण में गड़बड़ी तथा पीएसीएल भूमि को खुर्द्बबुर्द करने के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का धरना/प्रदर्शन आज विकासनगर तहसील पर जारी रहा ।

पार्टी ने तय किया है कि जबतक मांगों का सम्माजनक हल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो तब तक आन्दोलन जारी रहेगा । इधर विकासनगर में चल रहे आन्दोलन को लेकर विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन ), जो कि इस सन्दर्भ में जांच कमेटी के अध्यक्ष भी हैं, को अवगत कराया कि  तीन माह बाद भी स्थिति जस की तस है तथा पीड़ित दर – दर भटक रहे है और उनमें भारी रोष व्याप्त है । प्रतिनिधिमण्डल एडीएम से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की और यह भी स्पष्ट किया कि यदि समाधान नहीं निकाला गया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाऐगा ।

प्रतिनिधिमण्डल में यूकेडी के बरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, जिला उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी , राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, किसान  सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, जनता दल (एस)के अध्यक्ष हरजिंदर सिह ,सपा के प्रदेश महामंत्री अतुल शर्मा ,सीटू भगवन्त पयाल ,एटक से अशोक शर्मा ,यूकेडी नगर अध्यक्ष बिजेन्द्र रावत सामाजिक कार्यकर्ता नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डण्डरियाल, राज्य आन्दोलनकारियों की ओर सुरेश कुमार, विनोद असवाल ,पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल, राज्य आन्दोलकारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार ,एस एफ आई के राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र परमार, सीपीएम के सचिव अनन्त आकाश सहित अनेक लोग शामिल थे ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को लिखित रूफ से आदेशित कर धरने में बैठे लोगों से वार्ता के निर्देश दिये तथा कहा है कि जो मांग उनके स्तर से हल नहीं हो सकती उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय को भेजें। प्रतिनिधिमण्डल एडीएम को अवगत करवाया जब तक सभी मांगों पर न्यायोचित कार्यवाही नहीं होती तो तब तक आन्दोलन समाप्त नहीं होगा ।

उधर विकसनगर तहसील में धरने को सम्बोधित करते हुऐ सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने राज्य में भूमाफियाओं के बढ़ते प्रभाव के लिए भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है तथा कहा है कि यदि आ्न्दोलन का समाधान नहीं निकला तो राज्यभर मै आन्दोलन के समर्थन में अभियान छेड़ा जाऐगा। सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!