राजनीतिसुरक्षा

माकपा देहरादून नगर निगम के केवल तीन वार्डों में चुनाव लड़ेगी और बाकी वार्डों में मित्र दलों का समर्थन करेगी

देहरादून 31 दिसंबर।मार्क्सवादी  कम्युनिस्ट पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में देहरादून नगर निगम के लिए केवल तीन वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी और बाकी  सभी वार्डों में समान विचारधारा वाले दलों और प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

मंगलवार को  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की देहरादून महानगर इकाई की बैठक  शम्भू प्रसाद ममगाई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई  जिसमे निकाय चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया।

बैठक में द्रोणपुरी में इन्दु नौडियाल, वाणीविहार में भगवन्त पयाल तथा धोरणखास में प्रेंमा गढ़िया को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है ।पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी समान विचारधारा के पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन देगी ।

बैठक में पार्टी राज्यसचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित एवं जिलासचिव कामरेड शिवप्रसाद देवली ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे एकजुटता के साथ कार्य करें ।

बैठक में लेखराज, किशन गुनियाल,नुरैशा अंसारी, एन एस पंवार ,भगवन्त पयाल, रविंद्र नौडियाल,रामसिंह भण्डारी ,अनुराधा ,अनिता रावत,कुसुम नौडियाल ,गगन गर्ग, उदय राम,राजेन्द्र शर्मा, अय्याज खान ,शैलेन्द्र परमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।बैठक का संचालन कामरेड अनन्त आकाश ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!