सी पी आइ एम आपदा प्रभावितों तथा डोईवाला में इन्टीग्रेटेड सिटी के मुद्दे पर सरकार को ज्ञापन देगी
देहरादून 16 अगस्त। राज्य में आपदा प्रभावितों के मुद्दे पर तथा
डोईवाला क्षेत्र मेें प्रस्तावित इन्टीग्रेटेड सिटी के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सरकार को ज्ञापन देगी। उक्त आशय का निर्णय आज पार्टी की बैठक मे लिया गया।
बैठक राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने बैठक सर्वप्रथम आपदा में मारे गये लोगों कोश्रृध्दान्जलि देकर दो मिनट का मौन रखा गया तथा सरकार से आपदा प्रभावितों को समुचित सहायता देने की मांग की गई । इस अवसर पर डोईवाला में प्रस्तावित इन्टीग्रेटेड टाऊन का विरोध करते हुऐ इसके विरोध में चल रहे किसान आन्दोलन का समर्थन किया गया ।
वक्ताओं ने कहा इस योजना के विरोध में क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के वैनर तले व्यापक किसान आन्दोलन चल रहा है । स्थानीय प्रशासन एवं सरकार क्षेत्र की जनता को कोई योजना न होने की बात कह कर प्रभावितों को गुमराह कर रही है जबकि पिछले दिनों गुप चुप ढंग से रेशम माजरी ग्रान्ट कार से वीडियोग्राफी करते हुऐ सम्बन्धित अधिकारी देखे गये हैं ।
पार्टी ने सरकार से प्रस्तावित इण्टिगग्रेटेड सिटी की वास्तविकता को जनता के सामने लाने कि मांग कि है पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इस सन्दर्भ में स्थिति स्पष्ट नहीं इस योजना के खिलाफ व्यापक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ,सचिव मण्डल के सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन ,लेखराज ,मालागुरूंग ,शम्भू प्रसाद ममगांई ,किशन गुनियाल ,नुरैशा अंसारी ,पुरूषोत्तम बडोनी ,याकूब अलि ,भगवन्तं पयाल ,शेरसिंह ,रंजन सोलंकी सुन्दर थापा ,विनोद कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।