खेल/मनोरंजन

गौचर मैदान में न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को शानदार आगाज हो गया है। प्रथम दिन खेले गए मैच में न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन विजेता तथा यंग स्टार उपविजेता रहा।


गौचर मैदान में सोमवार से खेले जा रहे क्रिकेट मैच में उद्घाटन मैच यंग स्टार गौचर तथा न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य खेला गया।टास जीतकर यंग स्टार ने निर्धारित 15 ओवरों में न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन को 108 रनों की चुनौती दी।पवन चौकियाल ने 40 रनों का योगदान दिया, अनूप चौधरी ने 3 केशव बिष्ट ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 14 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस टीम के केशव बिष्ट ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि आशुतोष ने 30 रनों का योगदान दिया। अनुराग, निखिल व सूरज ने दो दो विकेट लिए।मैच का उद्घाटन कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने एक गेंद खेल कर किया।

इससे पूर्व उन्होंने खेल प्रेमी अनिल बिष्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद आयोजकों खेल प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल ने विजेता टीम को एक लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि शौभाग्य से हमको गौचर का विशाल मैदान नसीब हुआ है।इसी मैदान से कई खिलाड़ियों ने राज्य व नेशनल खेलों में प्रतिभाग कर जनपद ही नहीं राज्य का नाम भी रोशन किया है।

गौचर के खेल मैदान में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि गौचर मैदान में ऐतिहासिक मेले के साथ साथ अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं।यही नहीं अभी आधे मैदान का समतलीकरण किया जाना बाकी है।इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सार्वजनिक बैठक आयोजित की जानी चाहिए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट ने मिनी स्टेडियम की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधायक अनिल नौटियाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे यहां की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप नेगी, नवीन टाकुली, गजेन्द्र नयाल, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश कनवासी, मनीष चौहान, शिवलाल भारती,अजय बिष्ट, पालिका सभासद देवेंद्र नेगी, सुरेंद्र लाल, विक्रम बिष्ट,हर्ष नेगी, कैलाश केडियाल,चंदा राणा, राजेंद्र नेगी, राकेश कुमार, दिनेश डिमरी,महाबीर रावत,ऐशोसिएशन के अध्यक्ष पवन भंडारी,नितेश चौधरी, चैतन्य बिष्ट, पवित्रा बिष्ट, आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। संचालन सुरेश कुमार व महावीर रावत ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!