आजादी के अमृत महोत्सव पर नरेंद्रनगर महाविद्यालय द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर (टिहरी गढ़वाल)
क्रॉस कन्ट्री दौड़ में अंजली रावत तृतीय स्थान प्राप्त करने में रही कामयाबI
नरेंद्रनगर, 13 अगस्त (उही)। नगर पालिका नरेन्द्र नगर द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 13 से 15 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर के छात्र/छात्राओं ने डॉo राजपाल रावत और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार के दिशा निर्देशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इन प्रतियोगिताओं में से कुछ के परिणाम घोषित कर दिए गये जबकि कुछ परिणाम 15 अगस्त को घोषित किये जायेगे। घोषित परिणामों के अंतर्गत क्रॉस कन्ट्री दौड़ में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्रा अंजली रावत तृतीय स्थान प्राप्त करने में रही सफल रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और साथ ही कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना बड़ी बात होती है परिणाम चाहे कुछ भी रहे क्योंकि कर्म बिना फल सम्भव ही नही हैI उन्होंने आगे कहा यदि हम अनुशासित रहते हुए अपने पूर्ण मनोयोग के साथ किसी कार्य को करते है तो सफलता अवश्यम्भावी हो जाती हैI प्रतिभागी छात्र/छात्राओं में प्रिया धामदा, निकिता, अंजलि दीक्षा, राहुल,ऋषिका,दिनेश, देव, अमित, आदि उपस्थित रहेI