रेलवे संघर्ष समिति का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा
-उत्तराखंड हिमालया ब्यूरो —
गौचर, 13 अगस्त । रोजगार की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को आंदोलनकारियों ने निर्माण कार्य कर रही कंपनियों के वाहनों को दो घंटे तक रोककर गुस्से का इजहार किया।
दरअसल रोजगार की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति लंबे समय से समय समय पर रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन करती रही है। निर्माण कार्य कर रही मेघा व डी बी एल कंपनियों ने भी आस्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करवाकर बेरोजगारों के साथ छलावा करने कख काम किया।यही नहीं वेतन विसंगतियों को ठीक करने की मांग को लेकर जिन कर्मचारियों ने आंदोलन में भाग लिया उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कंपनियों के इस जनविरोधी नीतियों से गुस्साए रेलवे संघर्ष समिति ने एक बार फिर से रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघर्ष समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 अगस्त तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र कर दिया जाएगा।