दीपावली पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरों पर रौनक
-गौचर से दिगपाल गुसाईं —
दीपावली से पूर्व धनतेरस के पर्व पर बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।
पिछले दो सालों से कोरोना बीमारी से लोग अपने परंपरागत त्योहार नहीं मना पाए थे।इस बार यह पहला मौका है जब धनतेरस का पर्व दो दिनों तक मनाया गया। हालांकि मंहगाई की मार भी लोगों को काफी हद तक परेशान करती दिखी। बावजूद इसके न चाहते हुए भी लोगों ने अपनी सामर्थ्य के हिसाब से खरीददारी की। इस बार शनिवार व रविवार को धनतेरस के पर्व पर दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के दुकानों को खूब सजाए रखा। पटाख़ों की दुकानों से बाजार पटा रहे।