Front Page

लोगों का हुजूम उमड़ रहा है पोखरी मे पांडव लीला देखने

पोखरी से राजेश्वरी राणा

विकास खण्ड के तहत पोखरी गांव में आयोजित पांडव नृत्य  के छठे दिन गैंडा कौथीग का किया गया ।  बड़ी संख्या में लोग इस अयोजन को देेेेखने पहुँच रहे हैँ।

पोखरी गांव में आजकल ग्रामीणों द्धारा पांडव  लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने के सजग बड़ी संख्या में ससुरालों से बेटियां, दूर गाओं से रिश्तेदार और  नौकरी पेशा लोग लीला  गांव पहुंच रखें है। पोखरी गांव में आजकल खूब चहल पहल देखने को मिल रही है।

अगल बगल के गांवों और वाहर से भी लोग बड़ी संख्या में पांडव नृत्य लीला देखने पोखरी गांव पंहुच रहे हैं। आज पांडव नृत्य लीला के छठे दिन पांडव लीला कमेटी द्वारा गैंडा कौथीग का आयोजन किया गया। जिसमें अर्जुन द्धारा गैंडे का बंध किया जाता है। गैंडे का कौथीग देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस अवसर पर लोगों ने पांडव  लीला और गैंडा कौथीग का आनन्द लिया तथा पांडव देवताओं से प्रसाद ग्रहण कर मनौतियां मांगी ।

ग्रामीण सन्तोष चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की रिद्धि-सिद्धि और खुशहाली के लिये ग्रामीणों द्धारा पांडव नृत्य  का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लीला देखने पहुंचे तथा पांडव देवताओं से अपनी खुशहाली के लिये आशीर्वाद मागे।

इस अवसर पर पांडव लीला कमेटी के अध्यक्ष मयंक वैष्णव सन्तोष चौधरी राघवानन्द डंगवाल जगदीश भट्ट महिधर पंत रमेश भट्ट कांता प्रसाद भट्ट शम्भू प्रसाद भट्ट सहित तमाम ग्रामीण और लीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!