चमोली जिले के नंदाघाट क्षेत्र के मतकोट में ग्रामीण का शव मिला
गोपेश्वर,1 जून(उहि)।नंदानगर घाट के घुघूतां नामक तोक में मतकोट निवासी जितेंद्र लाल पुत्र हुकमी राम की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है मतकोट के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ब्यकि 4 दिन से लापता था।
परिवार वालो ने दो दिन तक नाते रिशरेदारों से उनकी खबर ली किन्तु कोई सुराग न मिलने से परिवार वालों द्वारा ग्रामीण लोगों की मदद ली गई काफी खोजबीन के आज लगभग 12 बजे गांव वालों ने जितेंद्र का शव घुघूतां के गधेरे में पाया ततपश्चात प्रशासन को अवगत कराने के उपरांत चौकी प्रभारी घाट एवम पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया जितेंद्र की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी तथा 1 बालक जो कि 8 माह का बताया गया। यहां जानकारी सुखबीर सिंह रौतेला ने बताया नन्दा नगर घाट पुलिस प्रशासन बाड़ी को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर भेज दिया है