Front Page

नेपाली मजदूरों और फड़ फेरी वालों का वेरिफिकेशन करने की मांग

पोखरी,14 दिसंबर (राजेश्वरी राणा)। जिला चमोली के विकास खंड पोखरी के विभिन्न क्षेत्रों में बाहर से आ रहे नेपालियों और फड़ फेरी वालों के वेरिफिकेशन  और कोविड टीकाकरण करवाने की जांच हेतू क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक  को भेजा।

ज्ञापन ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी, भाकपा के स्टेंट काउंसिल के सदस्य नरेन्द्र रावत, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, नगर अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, भाजपा नेता रमेश चौधरी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि वर्तमान समय में विकास खण्ड के चांदनी खाल सहित तमाम क्षेत्रो में बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर काम करने आ रखें है।साथ ही फड़ फेरी वाले भी गांवों में फेरी का सामान बेचने जा रहे हैं, इन सबकी पहले ये जांच की जाय कि इनको कोरोना की दोनों बैकसीन लगी कि नहीं. अगर नहीं लगी तो इनको कोरोना के दोनों टीके लगवाये जाय। वरना ये लोग क्षेत्र में बड़े कोरोना के संक्रामक बन जायेंगे साथ ही इनका  वेरिफिकेशन किया जाय ।अगर भविष्य में कहीं कोई चोरी लूटपाट की घटना होती है तो तुरन्त घटना का पता लगाया जा सके  अगर अभिलम्ब इनकी कोरोना के टीकाकरण की जांच और वरफिकेसन नहीं किया गया और  भविष्य मे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की घटना और चोरी लूटपाट की घटना के लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!