स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को किया गया सम्मानित
पोखरी, 28 अप्रैल ( राणा) विकास खण्ड संभागार में प्रशासन के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और देश की रक्षा करते हुये शहीद हुये सेना के जवानों के आश्रितों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आश्रितों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा साल ओढ़कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
समारोह में उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के प्रति शहीद हुए जवानों पर बड़ा गर्व है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लम्बे सघर्ष , त्याग और बलिदान की बदौलत ही हम अंग्रेज़ो की सदियों की गुलामी से आजाद हुये तथा आज स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक है और उन शहीदो के भी ऋणी हैं जिन्होंने देश की माटी की रक्षा के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है ।उन्हीं के बलिदान से हमारा देश और हम सब सुरक्षित है जवानों का बलिदान कभी नहीं भुला सक तथा देश सहित सुरक्षित है ।
कार्यक्रम में सहायक खणड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट ,ग्राम तोणजी के नयन सिंह , रडुवा के कुंवर सिंह नेगी ,सगूण के सोबन सिंह ,पोगठा के चैत सिंह ,नैल की शांति देवी ,सिवाई की मीरा देवी सहित 36 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के आश्रितों के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपवाल , नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,सहायक खणड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट रमेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।