राजनीति

भाजपा देवाल और थराली मंडलों ने दी दिवंगत चन्दनराम को श्रद्धांजलि

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट‌-

थराली, 28 अप्रैल। विधानसभा थराली से लगी बागेश्वर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के आक्समिक निधन पर भाजपा मंडल ईकाई थराली एवं देवाल ने शोक सभाओं का आयोजन कर स्व० दास को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

निकटवर्ती विधानसभा के विधायक स्व० दास के आक्समिक निधन पर थराली क्षेत्र में भी काफी अधिक शोक पसरा हुआ हैं। उनके निधन पर भाजपा कार्यालय थराली में मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा की अध्यक्षता में एक आयोजित शोक सभा आयोजित की गई जिनमें दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए। उनके छात्र चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा शोक व्यक्त किया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि थराली क्षेत्र से मंत्री का विशेष लगाव था राजधानी देहरादून आते जाते हुए इस क्षेत्र की समस्यायों को लेकर आम लोगों से चर्चा करते रहते थें।इस मौके पर मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी,गंगा सिंह बिष्ट, भास्कर पांडे, नरेन्द्र भारती, राकेश भारद्वाज, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, सुरेंद्र रावत,भानु प्रकाश पासवान, सभासद कृष्णपाल गुसाईं, नरेंद्र राणा,नवीन मिश्रा आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उधर देवाल में भी मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जिस में स्व० दास को भावभीनी भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की दिव्य शक्ति से प्रार्थना की। इस मौके पर मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा, प्रधान कैल जीवन मिश्रा, तेजपाल रावत, जितेंद्र बिष्ट, मीडिया प्रमुख भानु कुनियार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
———
इधर बार एसोसिएशन थराली ने भी मंत्री के आक्समिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर बार के अध्यक्ष डीडी कुनियाल, सचिव जय सिंह, रमेश थपलियाल, ललित मिश्रा, विरेन्द्र सिंह नेगी, महिपाल नेगी,हरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!