चमोली जिले के घोड़े खच्चर संचालकों का पंजीकरण केदारनाथ यात्रा में न होने पे मंत्री से आक्रोश जताया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट —
थराली, 23 अप्रैल । रूद्रप्रयाग जिला पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा चमोली जिले के घोड़े, खच्चरों का केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण नही करने पर चमोली के घोड़े खच्चर संचालकों ने रोष व्यक्त करते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट,वांक के दर्शन सिंह,वांण मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट,भरत राणा आदि ने बताया कि चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में घोड़ा,खच्चर स्वामी अपने घोड़ा खच्चरो़ के साथ ही अपनी तमाम व्यवस्थाओं को लेकर रूद्रप्रयाग जिले विभिन्न स्थानों में जा चुके हैं।25 अप्रैल को केदारनाथ की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। किंतु रूद्रप्रयाग जिला पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा अभी तक भी चमोली के घोड़े खच्चरों का रजिस्ट्रेशन अभी तक शुरू नही किया हैं। जिसके कारण केदारनाथ की यात्रा के माध्यम से अपनी आर्थिकी को मजबूत करने रूद्रप्रयाग पहुंच चुके संचालकों के सम्मुख असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। जिपंस कृष्णा बिष्ट ने बताया कि असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए रविवार को उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर असमंजस की स्थिति को दूर करने की मांग की।जिस पर मंत्री ने कहा कि तत्काल इस असमंजस को दूर कर पूर्व की तरह ही चमोली के घोड़े,खच्चरों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें भी रोजगार दिया जाएगा।इस संबंध में महाराज ने रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता भी की हैं।