Front Page

आगामी यात्रा सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम चमोली ने अफसरों की बैठक ली

गोपेश्वर, 1 दिसंबर ( गुसाईं )।जनपद में चारधाम यात्रा सिस्टम को सुदृढ़ एवं मजबूत करने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांश खुराना ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पिछले यात्रा अनुभवों और मौजूदा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और यात्रा सिस्टम को सशक्त करने के लिए सभी के सुझाव लिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में यात्रा मार्गो में श्रद्वालुओं को सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं में सुधार करना होगा। उन्होंने पूरे यात्रा सीजन के लिए एक समर्पित सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया। नगर निकायों को यात्रा पढाव एवं यात्रा मार्गो पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सुझावा लिए। बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड यात्रा मार्ग में प्रमुख स्थानों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था करने को कहा। यात्रा मार्ग पर स्थायी शौचालय स्थापित करने के लिए एसडीएम को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान ट्रैफिक मैनजमेंट, पार्किंग, आवास, भोजन, पानी, शौचालय एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ करने को कहा। ब्रदीनाथ में ट्राजिट हॉस्टिल, हैलीपैड में वैटिंग एरिया तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की आजीविका सर्वधन और सुगम यात्रा के लिए पीआरडी जवानों को प्रशिक्षित करने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के साथ ही वैकल्पिक मार्गो के सुधारीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, गुरूद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह, बीकेटीसी के सीओ योगेन्द्र सिंह सहित यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!