डीएम चमोली ने मत्स्य प्रजनन केंद्र तलवाड़ी का निरीक्षण किया
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 2 अगस्त। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को मत्स्य प्रजनन केंद्र तलवाड़ी का निरीक्षण करते हुए इस केंद्र को और अधिक विकसित करने की आवश्यकता जताई। इसके अलावा डीएम ने तलवाडी में उद्यान विभाग की मिशन एप्पल योजना के तहत किसानों की कृषि भूमि पर सेब, कीवी, चाय बागान का निरीक्षण किया एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
थराली में तहसील दिवस में प्रतिभाग करने के बाद जिलाधिकारी ने तलवाड़ी क्षेत्र में उद्यान विभाग के कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकाधिक कृषकों नई-नई प्रजाति के उद्यानों को विकसित करने का प्रशिक्षण देने की बात कही जिस पर मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में मिशन एप्पल योजना के तहत विभाग द्वारा तलवाडी में किसान दयाल सिंह रावत की 20 नाली कृषि भूमि पर एक हजार सेब की प्रजातियों का रोपण कार्य किया गया। जिसके अन्तर्गत इन्टीग्रेटेड अप्रोच पर प्लांटिंग मैटीरियल, एन्टी हैलनेट, फैंसिग एवं अन्य निवेश सामान किसान को दिए गए। योजना के अन्तर्गत किसान को 80 प्रतिशत राज सहायता दी जा रही है । किसान को मिशन एप्पल योजनान्तर्गत 133 पौधे कीवी के पौधों का वितरण किया गया है।
इसके बाद डीएम ने मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्र तलवाडी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने यहां पर मत्स्य बीज प्रोडक्शन बढाने के निर्देश दिए। सहायक मत्स्य निदेशक जगदंबा ने बताया कि तलवाडी मत्स्य प्रजनन केंद्र में ट्राउट, काँमनकार्प और गोल्डन कार्प का प्रोडेक्शन किया जा रहा है।
पिछले वर्ष यहां से बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली के मत्स्य पालकों को 1.20 लाख मत्स्य बीज का विपणन किया गया और इसको बढाने का प्रयास किये जा रहें है। डीएम ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरा डीएम ने रोजगार सृजन हेतु एनआरएलएम के अंतर्गत गठित जय मां नंदादेवी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे फार्म मशीनरी बैक के तहत पावर टेलर, मशाल चक्की आदि कषि उपकरणों का भी वितरण किया।
इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा,परियोजना निदेशक आनंद सिंह, कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, तहसीलदार प्रदीप नेगी, थराली थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत आदि अधिकारी मौजूद थे।