पोखरी नगर पंचायत क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति हुई बहाल
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
पोखरी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हुई बहाल होने से हजारों उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस ली। भारी वर्षा और भू स्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण क्षेत्रवासी काफी परेशान थे।
जल संस्थान के सहायक अभियंता जगदीश पंवार के अनुसार पोखरी पेयजल पुर्नगठन योजना की पाईप लाईन भारी वारिश के कारण भूस्खलन होने से तोणजी में फिर क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिस कारण पोखरी बाजार सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से पीने के पानी का संकट पैदा हो गया था। लोग प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे थे ।
लेकिन जल संस्थान के कर्मचारियों के अथक प्रयासो से कल रात तोणजी में क्षतिग्र्रस्त पेयजल लाईन को जोड़कर पोखरी बाजार सहित आस पास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गयी है । जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है ।