क्षेत्रीय समाचार

प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि नशा समाज का दुश्मन है

गौचर, 8 अप्रैल (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है। यह बात उन्होंने गैरसैंण विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के अनुश्रवण के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कही।

संस्थान के प्राचार्य ने कैरियर काउंसलिंग तथा गाइडेंस कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज आगरचट्टी, गैरसैंण, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के निरक्षण के दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से भी अवगत कराया l इस अवसर पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली में प्रधानाध्यापक घनश्याम ढोंडियाल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की ।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामडा तल्ला, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गैरसैंण के विभिन्न विद्यालयों में अनुश्रवण के दौरान प्राचार्य द्वारा अध्यापकों तथा छात्रों का मार्गदर्शन भी किया गया l अच्छे नागरिक बनने हेतु अच्छे जीवन मूल्यों व नैतिक ज्ञान की आवश्यकताओं पर बल देते हुए विभिन्न छात्र उपयोगी गतिविधियों का निरीक्षण भी किया ।

इस अवसर पर डायट संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्तवाल,प्रदीप चंद्र नौटियाल, सुबोध कुमार डिमरी आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!