Front Page

विधायक के हतक्षेप के बाद देवसारी मोटर मार्ग खोलने के प्रयास शुरू

थराली से हरेंद्र बिष्ट

करीब एक महीने से निर्माणाधीन दो मोटर पुलों के अबटमैंटो के लिए कई गई गलत खुदाई के कारण देवसारी मोटर सड़क के यातायात के लिए बंद पड़े होने की थराली के विधायक से ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत के बाद विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा पुलों के कार्य का जिम्मा संभाले ब्रिज एण्ड रूफ कंपनी के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद कंपनी ने सोमवार से सड़क को यातायात के लिए खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि अब भी सड़क ट्रैफिक के लिए बंद पड़ी हुई हैं।
दरअसल ग्वालदम-नंदकेसरी मोटर सड़क के किमी 8 से देवसारी तक पीमजीएसवाई के तहत 8.500 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया गया हैं।जिस पर पिछले साल से नियमित यातायात संचालक भी शुरू हो गया था। वर्तमान में सड़क पर डामरीकरण के साथ ही इसके देखरेख का जिम्मा एनपीसीसी के पास हैं जबकि इस सड़क पर दो मोटर पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिज एण्ड रूफ कंपनी को दी गई हैं। किंतु कंपनी के द्वारा बरसात शुरू होने के एक पखवाड़े पहले दोनों ही पुलों पर अपटमैंटो (पुल के आरसीसी पिलरों) को खड़े करने के लिए सड़क को खोद दिया। बरसात शुरू होते ही इन स्थानों पर सड़क खड साइड में स्लाईडिंग होने एवं ऊपरी पहाड़ी से मलुवा गिरने से सड़क यातायात के लिए बाधित हो गई।जिस पर गत दिवस देवसारी की ग्राम प्रधान यशोदा देवी ने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को एक शिकायती पत्र भेज कर पिछले एक माह से सड़क बन्द होने के कारण ग्रामीणों को हों रही दिक्कतों की जानकारी दी।जिस पर विधायक टम्टा ने ब्रिज एण्ड रूफ कंपनी के जनरल मैनेजर देहरादून को तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिए।जिस पर सोमवार से सड़क खोलने का प्रयास तों किया गया किंतु अब तक सड़क को नियमित यातायात के लिए नही खोली जा सकी हैं।
उधर सड़क के यातायात के लिए बंद होने की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए नायब तहसीलदार देवाल को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।जिस पर सोमवार देर सांय एनटी अर्जुन सिंह बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट एसडीएम थराली को भेज दी हैं।


इधर विधायक टम्टा ने देहरादून से मोबाइल फोन पर बताया कि थराली विधानसभा क्षेत्र के पीएमजीएसवाई के तहत सभी मोटर पुलों के निर्माण का जिम्मा ब्रिज एण्ड रूफ कंपनी लिमिटेड को दी गई हैं।कई अन्य क्षेत्रों से भी पुल निर्माण के कारण यातायात प्रभावित होने की शिकायतें मिल रही हैं।जिस पर उन्होंने कंपनी प्रबंधन को किसी भी सूरत में में यातायात बाधित ना होने की हिदायत दी है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र थराली में बनाएं जाने वाले पुलों से संबंधित आवश्यक जानकारी मांगी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!